नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट से एक दिन पहले सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, सांसद, विधायक और उनके परिवार सहित कुल 166 लोगों ने गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान किया. रात को सभी प्रयागराज से वापस लौटे. महाकुंभ से वापस लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम साय ने बात की.

Advertisement

छत्तीसगढ़ कैबिनेट सहित 166 लोगों ने किया अमृत स्नान: सीएम साय ने बताया तीर्थ यात्रा बहुत अच्छी रही. हमारा सौभाग्य है कि प्रयागराज की पावन धरती पर त्रिवेणी संगम में स्नान कर आए. प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, सभी सपरिवार करीब 166 लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया. छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर आए हैं. सब के घर में सुख शांति और समृद्धि हो.

नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट पर साय का बयान: विष्णुदेव साय ने शनिवार को आने वाले छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट के बारे में भी बयान दिया. उन्होंने कहा- बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा. जैसे विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में रिजल्ट आया है उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी रिजल्ट भाजपा के पक्ष में आएगा. ”

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने परिवार के साथ किया महाकुंभ स्नान: महाकुंभ में तीन नदियों गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, “अनुष्ठान बहुत अच्छे से संपन्न हुआ, जिसमें सभी विधायक आए. मेरा मानना ​​है कि ऐसे शुभ कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए. पूरे छत्तीसगढ़ को अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पवित्र नगरी प्रयाग में एकजुट देखना अभूतपूर्व रहा. ”

प्रयागराज महाकुंभ: महाकुंभ 2025 में 12 फरवरी तक त्रिवेणी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 482.9 मिलियन से ज्यादा हो गई. पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू होने वाला महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. यह भव्य आयोजन 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा.

Advertisements