राजस्थान: दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने वयम भारत से बातचीत के दौरान विधायक ने बयान दिया. गहलोत सरकार में एसआई भर्ती 2021 में हुई थी और तत्कालीन गहलोत सरकार पर एसआई भर्ती में पेपर लीक के आरोप थे.
जब ऐसा ही हुआ था तो प्रदेश में सरकार बदली थी सत्ता भाजपा सरकार आई तो इनको एसआई भर्ती 2021 को निरस्त कर देना चाहिए था. उस दौरान SIभर्ती में जब अभ्यर्थी अंडर ट्रेनिंग थे सरकार का खर्चा बच जाता भर्ती कैंसिल हो जाती तो इसमें चयनित अभ्यर्थी और किसी कंपीटिशन की तैयारी करने का मौका मिल जाता.
SI भर्ती मामले में SOG ने कई निर्दोषों तीन तीन चार महिने जेल में डाल दिया SI भर्ती को निरस्त करने की जगह SOG ने मुकदमे दर्ज किए हैं सरकार ने सत्ता आते ही फाइल एसओजी को दे दी थी. सरकार चयनित प्रशिक्षु नौकरी पर ले जाना चाहिए अब न्यायालय का फैसला आया लेकिन एसआई भर्ती 2021 सरकार पर छोड़ा है तो सरकार प्रशिक्षु को पुलिस मुख्यालय क्यों नहीं छोड़ते देते हैं यह सवाल सवाल विधायक डीसी बैरवा ने सरकार से रखा है निर्दोष चयनित अभ्यर्थियों को सरकार को रखना चाहिए लगातार ऐसा ही भारती चयनित अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं किसी के रिश्ते टूट गए परिवार दुखी है.
विधायक डीसी बैरवा ने चयनित अभ्यर्थियों को लेकर बोले कि SOG और सरकार की तरफ से गठित SIT टीम ने बारीकी से SI भर्ती लीक मामले पर काम किया है एसआईटी टीम ने जांच की थी दोषी को पुलिस ने पकड़ा है अब चयनित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को सरकार को यथावत रखकर नौकरी देनी चाहिए.
चयनित अभ्यर्थियों के साथ सरकार को हाईकोर्ट डबल बेंच में जाना चाहिए.
दौसा सीट से कांग्रेस से विधायक डीसी बैरवा ने बयान देते हुए बोले सरकार को एसआई भर्ती 2021 मामले को लेकर अब डबल बेंच न्यायालय में युवाओं के साथ जाना चाहिए अगर वास्तव में सरकार बेरोजगार युवाओं के हक में हैं तो सरकार एसआई भर्ती में जो निर्दोष अभ्यर्थी थे जो आज बेघर हो गए जिनके रिश्ते खराब हो गए उनको राहत मिले. पौने दो साल पहले जब भाजपा सरकार सत्ता में आई थी तभी इस भर्ती को रद्द कर देना चाहिए था एसआई भर्ती चयनित प्रशिक्षु के साथ खिलवाड़ हुआ है सरकार ने एसआई भर्ती का मजाक बनाया है.
बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर सरकार को विशेष पैकेज का ऐलान करना चाहिए.
प्रदेश भर में बारिश के कारण अतिवृष्टि हुई है कांग्रेस लगातार सीएम और क़ृषि मंत्री से बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर सरकार को विशेष पैकेज में 100 प्रतिशत मुआवजा देने की मांग कर रही है. सरकार को बारिश के कारण हुए नुकसान को देखते हुए आमजन को विशेष पैकेज देकर राहत भजनलाल सरकार पहुंचानी चाहिए.