Vayam Bharat

झांसी घटना को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Uttar Pradesh: कैसरगंज से पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने पैतृक आवास विश्नोहरपुर में लोगों से मुलाकात कर अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए. तो वहीं दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए झांसी हुई घटना को दुःखद बताया कहा कि. यह बहुत ही दुखद घटना है, मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश दिया है अब देखिए जांच में क्या निकाल कर आता है, लेकिन यह बहुत दुखद घटना है ऐसी घटना की कल्पना नहीं की जा सकती है इतने बच्चे घायल हैं. गंभीर रूप से घायल होकर के जले हुए हैं भगवान ना करें की संख्या बढ़ जाए लेकिन यह बहुत दुखद घटना है.

Advertisement

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का झारखंड में हेलीकॉप्टर उड़ने से रोके जाने को लेकर भाजपा पर लगाए गए आरोप को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अभी कल गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी हुई अब क्या अमित शाह से भी बड़े और उसके लिए क्या कहा जाए और अगर बीजेपी इसे डर गई है तो अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी कल तलाशी हुई है, महाराष्ट्र में बड़े-बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर की तलाशी हो रही है चुनाव चल रहा है एक प्रक्रिया है चुनाव साफ सुथरा हो कोई उंगली ना उठाए. तो बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच हो रही है तो इसमें दिक्कत उनको क्या है इसमें उड़ना उड़ाना पायलट का काम है, सरकार ने परमिशन दिया होगा तभी पीएम मोदी वहां जनसभा करने गए होंगे. असल बात यह है कि राहुल गांधी हमेशा गैर जिम्मेदारी की बात करते हैं उनको कुछ ना कुछ सरकार के ऊपर बोलने का बहाना चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा झारखंड में जातीय जनगणना कराई जाने के वादें पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए चाहे जातीय जनगणना हो या और अनाप-शनाप बातें हो, राहुल गांधी हमेशा किया करते हैं, ना नवमन तेल होगी ना राधा नाचेगी ना उनकी सत्ता आएगी ना उनको ज़िम्मेदारी निभानी पड़ेगी, और इसीलिए राहुल गांधी हमेशा गैर जिम्मेदाराना बात करते रहते हैं. क्योंकि उनको पता है कि उनको दोबारा वापस आना नहीं है ऐसी बातें बोलकर की केवल एक माहौल बनाने का काम करते हैं.

वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि केजरीवाल को इस बार दिल्ली की जनता हटाएगी इतनी बदतर स्थिति केजरीवाल ने दिल्ली की कर दिया है. अभी यमुना जी की भी बात आ रही है, मतलब दिल्ली बर्बाद हो चुकी है, और इस बर्बादी का कोई कारण अगर है तो आम आदमी पार्टी है, और अरविंद केजरीवाल है, और इस बार दिल्ली की जनता मन बना चुके है. जा करके देख लीजिए, झुग्गी झोपड़ी की स्थिति देख लीजिए, वहां पर साफ सफाई की स्थिति देख लीजिए, वहां के नालों की स्थिति देख लीजिए, सड़कों की स्थिति देख लीजिए तरस आता है. दिल्ली को देखकर की और इस बार वहां की जनता तय कर चुकी है केजरीवाल की विदाई करेंगे.

वहीं लगातार सनातन बोर्ड बनाए जाने को लेकर की जा रही मांग पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, हमको लगता है कि, बनने में कोई दिक्कत नहीं है, और दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए, अगर अच्छी नियत के लिए अच्छे काम के लिए कोई बोर्ड बनता है, तो उसमें दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

 

Advertisements