Vayam Bharat

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा कदम, पुजारी की ड्रेस में रहेंगे पुलिसकर्मी

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी कमिश्नरेट ने बड़ा कदम उठाया है. अब श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुजारी के वस्त्र में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. श्रद्धालुओं को धार्मिक और सुरक्षित माहौल देने के लिए ये कदम उठाया गया है.

Advertisement

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने काशी विश्वनाथ में पुलिसकर्मियों की पुजारी के भेष में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर बताया कि श्रद्धालुओं को कम समय दर्शन के लिए मिल पाता है. उनको कोई गाइड करने वाला नहीं मिल पाता है. हम लोग कुछ पुलिसकर्मियों को गाइड के रूप में वहां पर रख रहे हैं.

मोहित अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की श्रद्धा हमारे पुजारी, पंडित जी पर ज्यादा होती है. वो जब उनको बताएंगे कि भगवान के दर्शन आपको इधर करने हैं, तो उनकी बात को लोग सुनते भी हैं.

भीड़ का दबाव ज्यादा होता है, पुलिसकर्मी को भीड़ की लाइन को आगे बढ़ाना होता है. जब पुलिसकर्मी उनको हटाता है तो पुलिस के प्रति नेगेटिव फीलिंग उनको आती है लेकिन यदि पुजारी के भेष में हमारे पुलिसकर्मी उनको हटाएंगे क्योंकि पुजारी के प्रति श्रद्धा की भावना होती है. अगर वो श्रद्धालु को टच भी करते हैं, तो श्रद्धालु को खराब नहीं लगता है.

इसलिए वहां पर उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है, उनके सहयोग के लिए कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में भी लगाए गए हैं.

Advertisements