Vayam Bharat

हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी, सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले अंकित सेरसा गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

Haryana Latest News: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के सात साथियों को गिरफ्तार किया है. इन पर सोनीपत के कई दुकानदारों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस आज इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. फिलहाल अंकित सेरसा पंजाब जेल में है.

Advertisement

सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम ने इन बदमाशों के पास से चार पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक कार भी बरामद की है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर निवासी सेरसा, सागर निवासी पानीपत, संदीप निवासी गांव राठधाना सोनीपत, मोहित निवासी रोहतक , अमित निवासी खेवड़ा और पंकज निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के रूप में हुई है.

व्यापारियों और दुकानदारों से मांगी रंगदारी
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश सागर निवासी गांव सेरसा अपने अन्य छह साथियों के साथ मिलकर अंकित सेरसा के नाम पर व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांग रहे थे. सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) सेक्टर 7 इंचार्ज अजय धनखड़ ने मंगलवार को मीडिया से बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुंडली में उनका बादशाह होटल है.

होटल मालिक से मांगी चार लाख की फिरौती
वह और भी कई लोगों के होटल संभालते हैं. इस बीच 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा और उनके कुछ साथी आए और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. होटल संचालक ने बताया कि उससे इन बदमाशों ने चार लाख रुपये की फिरौती मांगी. साथ ही कहा, पैसे ले जाकर अंकित निवासी सेरसा जो जेल में बन्द है, उसे देने हैं. यह फिरौती हमने अंकित के कहने पर ही मांगी है. गिरफ्तार आरोपी पहले भी हथियार के दम पर कई लोगों से रुपये छीन चुके हैं.

Advertisements