ऑपरेशन चक्रव्यूह में बड़ी कामयाबी: 89 किलो डोडाचूरा जब्ती के मामले में चार महीने से फरार कारुलाल गायरी गिरफ्तार

प्रतापगढ़: पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह में बड़ी सफलता हासिल की है. 89 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्ती के मामले में चार महीने से फरार चल रहे मुख्य आरोपी कारूलाल गायरी को आखिरकार गिरफ्त में ले लिया गया.

Advertisement1

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने आरोपी को 8 सितंबर को दबोच लिया. यह मामला 26 अप्रैल का है, जब बरवाड़ा तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद किया था. उस समय दो आरोपियों चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी निवासी ललित गर्ग और प्रतापगढ़ के बरवाड़ा गुर्जर निवासी भगतराम को मौके पर ही पकड़ा गया था.

जांच में खुलासा हुआ कि डोडाचूरा की आपूर्ति कारूण्डा, थाना छोटीसादड़ी निवासी कारूलाल गायरी ने की थी.  इसी आधार पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश जारी थी. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी से तस्करी नेटवर्क और सप्लाई चैन से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.

Advertisements
Advertisement