Left Banner
Right Banner

अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 3.63 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा: पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 12.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.

बरामद स्मैक की बाजार में कीमत ₹3,63,900 आंकी गई है.आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.पुलिस ने आरोपी को गंगानाथ मंदिर, एनटीडी के पास धर दबोचा.
गिरफ्तार युवक की पहचान अंकित उपाध्याय (24) पुत्र बसंत बल्लभ उपाध्याय, निवासी नंदी गांव, कठपुडियाछीना, बागेश्वर (वर्तमान में एनटीडी, अल्मोड़ा) के रूप में हुई है.

आरोपी के पास से स्मैक बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई.

टीम ने बताया कि युवक को संयुक्त चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया.तलाशी में स्मैक बरामद हुई. आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इससे पहले भी उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है.

पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement