इटावा पुलिस की बड़ी सफलता: मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, चोरी की वारदात का 3 घंटे में खुलासा…एक आरोपी फरार

इटावा: जिले की चौबिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी की एक घटना का महज तीन घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस (315 बोर) और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

Advertisement

जनपद में बढ़ते अपराधों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार, चौबिया थाना पुलिस रूटीन संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी कटैया पुल के पास चौपला की ओर से एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी.

Ads

पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर बाइक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की. पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त मोबाइल टीम को सूचना दी और घेराबंदी शुरू की. दोनों ओर से घिरे होने पर आरोपियों ने फिर से पुलिस पर गोलियां चलाईं.  जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक आरोपी कुलदीप के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया. उसका साथी लवकुश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

गिरफ्तार कुलदीप की तलाशी में पुलिस ने एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में कुलदीप ने कबूला कि यह मोबाइल उसने अपने साथी लवकुश के साथ मिलकर बीना बाजार स्थित सृष्टि बर्तन भंडार से चोरी किया था. जब पुलिस ने मोबाइल की जानकारी की पुष्टि की तो पता चला कि उक्त चोरी की घटना को लेकर वादी अवधेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम बीना, थाना चौबिया, पहले ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करा चुके थे. इस मामले में मुकदमा संख्या 114/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस पंजीकृत है.

इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से पुलिस ने न केवल चोरी की वारदात का सफल खुलासा किया, बल्कि अपराधियों को कड़ा संदेश भी दिया है. फरार आरोपी की तलाश के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.

Advertisements