इटावा पुलिस की बड़ी सफलता: फिरोजाबाद से चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बकेवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

दिनांक 15/16 अगस्त 2025 की रात्रि को थाना क्षेत्रान्तर्गत बिजौली सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया। चालक द्वारा भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए वाहन समेत उसे पकड़ लिया.

पूछताछ में चालक ने बताया कि यह ट्रैक्टर-ट्रॉली उसने अपने साथी के साथ मिलकर लगभग 10-11 माह पूर्व जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहम्मदपुर लभौआ से चोरी की थी। इस चोरी के संबंध में थाना शिकोहाबाद पर मु.अ.सं. 585/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है.

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जुगेश उर्फ जग्गा यादव पुत्र अंग्रेज सिंह, निवासी नगला वलुवा थाना शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद (उम्र करीब 42 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं उसका साथी सुनील यादव निवासी नगला ठकुरी थाना शिकोहाबाद मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है.

 

Advertisements
Advertisement