चंदौली: जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सैयदराजा पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की. गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ₹50,000 का इनामी अपराधी तौहीद पुत्र कासिम, निवासी अमहर जेल रोड, थाना कोतवाली नगर, जिला सुल्तानपुर को एनएच-2 हाइवे के भतीजा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी उस वक्त की गई, जब STF और स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वांछित अपराधी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहा है और हाईवे पर मूव कर रहा है. तत्परता दिखाते हुए टीम ने दोपहर करीब 2:15 बजे घेराबंदी कर तौहीद को धर दबोचा.
कई संगीन मामलों में वांछित था आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन मामलों में गोवध, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और हाल में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 के तहत दर्ज किया गया मामला शामिल है. पुलिस के अनुसार, तौहीद एक सक्रिय आपराधिक गैंग का सदस्य है और लंबे समय से फरार चल रहा था.
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश और निगरानी में की गई, जिसमें एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे, एएसपी अनंत चंद्रशेखर और सीओ सदर देवेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही. इस सफलता के लिए थाना सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक विनेश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम और एसटीएफ के जांबाज अधिकारियों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने कुशल रणनीति के साथ इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया.
फिलहाल अभियुक्त से पूछताछ जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि तौहीद से पूछताछ में कई अन्य आपराधिक गतिविधियों का खुलासा हो सकता है.