Left Banner
Right Banner

इटावा पुलिस की बड़ी कामयाबी: वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

इटावा : जिले के चौबिया इलाके में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी भदामई में इलाके में एक टेंपो पर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने के सहारे किया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस में घेराबंदी करते हुए चारों लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम किया.

पकड़े गए लुटेरों के पास से बरामद हुआ सामान

पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 03 तमंचा 315 बोर, 07 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू, 01 टैम्पो एवं चोरी की योजना में प्रयुक्त उपकरण. 6,000  नकद. 03 मोबाइल बरामद किये गये .

बरामद नकदी के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.08.2024 को हम सभी ने थाना कोतवाली क्षेत्र के नौरंगावाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तथा दिनांक 19.08.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत यमुना बिहार कालोनी में चोरी की थी.

इन दोनो चोरियों के सामान को बेचकर जो रुपये प्राप्त हुये थे हम सभी ने आपस में बांट लिये थे जिन्हे हमने खर्च कर दिया है.

Advertisements
Advertisement