Vayam Bharat

UP RO/ARO पेपर लीक केस में STF की बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड के खास सदस्यों को पकड़ा, सौंपा था ये काम

UP RO/ARO Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल स्टाफ फोर्स (UP STF) को RO/ARO और पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक मामले शामिल गैंग के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय सिंह कुशवाहा और कामेश्वर नाथ मौर्या के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को प्रयागराज के कीडगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया. पेपर लीक के मास्टरमाइंड मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री पहले ही जेल में बंद हैं.

Advertisement

12 लाख रुपये में बेचे थे पेपर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री के साथ मिलकर समीक्षा अधिकारी (AO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा का पेपर अभ्यर्थियों को 12 लाख रुपये में बेचते थे. आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो, मोबाइल फोन समेत 3500 रुपये की नकदी बरामद की गई है. दोनों आरोपी प्रयागराज के रहने वाले हैं.

MP के रिसोर्ट में रटवाया गया यूपी सिपाही भर्ती का पेपर

दोनों आरोपियों ने आरओ सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर को मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित शिव महाशक्ति रिजॉर्ट में रटाया गया था. इस रिसोर्ट को गिरफ्तार दोनों आरोपियों संजय कुशवाहा और कामेश्वर मौर्य ने ही बुक कराया था. रिसोर्ट बुक करने के लिए 5 लाख रुपये का एडवांस भी दिया गया था. यूपी एसटीएफ इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की उम्मीद है.

अब तक इन जिलों से गिरफ्तार हुए पेपर लीक के आरोपी

11 फरवरी को यूपी में आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, इसके बाद कैंडिडेट्स ने दावा किया कि पेपर लीक हो चुका है. इस मामले में आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ से प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. UPSTF ने प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ, मेरठ में पेपर लीक से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को यूपीएसटीएफ ने परीक्षा केंद्र से पेपर लीक कराने वाले गैंग की अहम कड़ी संजय सिंह कुशवाहा और कामेश्वर नाथ मौर्या को गिरफ्तार किया है. इससे पहले डॉ शरद पटेल और केके पाल समेत चार लोगों को भी एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है. अब एसटीएफ की टीम इन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी.

Advertisements