लिस्बन में यूरोप की सबसे बड़ी टेक कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो चुकी है. हम बात कर रहे हैं Web Summit की जो एक सालाना कार्यक्रम है. इस इवेंट में टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज के दिग्गजों के साथ लॉमेकर्स चर्चा करेंगे. वेब समिट में एक बड़ा मुद्दा Donald Trump का दूसरा कार्यकाल भी होगा.
हाल में हुए अमेरिकी चुनाव में ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. वॉइट हाउस में उनकी वापसी का टेक इंडस्ट्री पर क्या असर होगा इस पर भी इवेंट में चर्चा होगी. ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा के सीनियर एक्जीक्यूटिव्स यूरोप के हाई-रैंक अधिकारियों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे.
एलॉन मस्क होंगे चर्चा का केंद्र
Web Summit में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया रेगुलाइजेशन और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के प्रभावों पर चर्चा की जाएगी. इस इवेंट में ट्रंप के सपोर्ट और SpaceX के CEO एलॉन मस्क से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. हालांकि, इस इवेंट में मस्क हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन वो चर्चा के केंद्र में रहेंगे.
यूक्रेन में Starlink के जरिए इंटरनेट पहुंचाने के साथ ही SpaceX को मिली सफलता पर चर्चा होगी. साथ ही एलॉन मस्क ने X (पहले ट्विटर) में किस तरह से बदलाव किए हैं, ये भी एक मुद्दा हो सकता है. वेब समिट में एक पैनल इस विषय पर चर्चा करेगा कि किस तरह से यूरोप SpaceX का राइवल तैयार कर सकता है.
ट्रंप की वापसी का क्या होगा असर?
वहीं एक पैनल चर्चा करेगा कि ‘क्या मस्क ने ट्विटर को बर्बाद किया है’. ‘what to do about social media’ के पैनल में joe benarroch शामिल होंगे, जिन्होंने पिछले साल ही x के स्पोकपर्सन और हेड ऑफ बिजनेस के पद से इस्तीफा दिया था.
EU ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को नुकसानदायक कंटेंट्स में कटौती के लिए पहले ही बोल दिया है. इसके लिए यूनियन लगातार प्रयास भी कर रहा है. हालांकि, ट्रंप की वापसी से यूरोपियन यूनियन के प्रयासों को झटका लग सकता है. MeWe के फाउंडर Mark Weinstein ने कहा कि ट्रंप बहुत ज्यादा ऑनलाइन मॉडरेशन के खिलाफ हैं.