मऊगंज में 50 लाख से अधिक की बड़ी चोरी: सोने-चांदी के गहने और नकदी पार, पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

मऊगंज: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के माजन रामशरण गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने राजकिशोर मिश्रा के घर को निशाना बनाते हुए 50 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित राजकिशोर मिश्रा के मुताबिक, रात करीब साढ़े 12 बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज से उनकी नींद खुली. बाहर निकलकर देखा तो घर के पास एक गाय खड़ी थी.

उन्हें लगा कि कुत्ते उसी के कारण भौंक रहे हैं, इसलिए बिना शक किए वे वापस सो गए. लेकिन सुबह 4 बजे उनकी पत्नी ने कमरे में सामान बिखरा हुआ देखा. जब उन्होंने अलमारी चेक की तो होश उड़ गए, सोने की 21 अंगूठियां, मंगलसूत्र, झुमके, तीन हार, सोने की चेन और चांदी के गहने समेत नकदी गायब थी.

सूचना मिलते ही मऊगंज एसपी और एसडीओपी सची पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रीवा से फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया गया और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की गई है. पुलिस को शक है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हैं, जिन्होंने घर की निगरानी पहले से कर रखी थी.

एसडीओपी सची पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो हर एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है.

यह घटना न केवल मऊगंज, बल्कि आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बन गई है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और ऐसे में पुलिस को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

 

Advertisements
Advertisement