Left Banner
Right Banner

मऊगंज में 7 लाख की बड़ी चोरी, चोरों ने नकदी-जेवर के साथ राशन भी उड़ाया

मध्य प्रदेश : मऊगंज थाना क्षेत्र के वनपाडर गांव में बीती 10 अगस्त की रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.गांव के निवासी संत कुमार जायसवाल के घर में चोर पीछे के रास्ते से घुसकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत 7 लाख रुपए से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए.

 

पीड़ित संत कुमार के मुताबिक, उन्होंने ट्रैक्टर की किस्त चुकाने के लिए 1 लाख 40 हजार रुपए नकद घर में रखे थे, जिसे छुट्टियों के चलते बैंक में जमा नहीं कर पाए.उन्होंने बताया कि अगले दिन यह रकम बैंक में जमा करने का मन बनाया था, लेकिन उससे पहले ही चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया.नकदी के अलावा चोर 5 सोने की अंगूठियां, सोने की चैन, हार और कई चांदी के जेवर भी चुरा ले गए.

 

 

हैरानी की बात यह है कि चोरों ने कीमती सामान के साथ घर में रखा किराना का सामान भी उठाया.चोरी को अंजाम देने से पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए मुख्य दरवाजे की बजाय घर के पीछे से प्रवेश किया.वारदात के समय घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो चुके थे, जिससे चोरों को आसानी से चोरी करने का मौका मिल गया.

 

घटना के बाद संत कुमार जायसवाल ने मऊगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

 

गांव में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस को और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों और आमजन चैन की सांस ले सकें.

Advertisements
Advertisement