Vayam Bharat

बारबाडोस से बड़ा अपडेट, टीम इंडिया की रवानगी में देरी, अब इस दिन भारत पहुंचेगी रोहित एंड कंपनी

बारबाडोस में बेरिल तूफान शांत पड़ चुका है. लेकिन, उसके शांत होने के बाद भी टीम इंडिया के उड़ान भरने में देरी की खबर है. बारबाडोस से जो ताजा अपडेट मिल रही है उसके मुताबिक टीम इंडिया तय समय से 5 से 6 घंटे की देरी से उड़ान भरेगी. हालांकि, इसके पीछे की वजहों का साफ तौर पर पता नहीं चल सका है. बारबाडोस के देरी से उड़ान भरने के चलते टीम इंडिया अब गुरुवार की सुबह भारत पहुंचेगी.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ये खबर थी कि बारबाडोस के लोकल समय के अनुसार टीम इंडिया मंगलवार शाम के 6.30 बजे तक रवाना होगी और वो बुधवार को शाम 7 बजकर 45 मिनट तक भारत जाएगी. लेकिन, ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के इस कार्यक्रम में अब बदलाव है.

टीम इंडिया की फ्लाइट में 5-6 घंटे की देरी

बारबाडोस से बड़ा अपडेट अब ये है कि टीम इंडिया लोकल समय के अनुसार पहले से तय समय के मुताबिक 5 से 6 घंटे की देरी से उड़ान भरेगी. मतलब शाम में उड़ान भरने वाली फ्लाइट अब देर रात बारबाडोस से उड़ान भरेगी. वहीं उसके भारत पहुंचने के वक्त में भी इतने ही वक्त का फर्क है. टीम इंडिया अब बुधवार शाम के बजाए गुरुवार को सबह के 4 से 5 बजे तक भारत पहुंचेगी.

भारत में कहां लैंड करेगी टीम इंडिया की स्पेशल फ्लाइट?

मिली जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया चैंपियन विश्व कप 24 नाम की स्पेशल फ्लाइट से बारबाडोस से उड़ान भरेगी. और इसके भारत में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने की खबर है.

बेरिल तूफान के चलते करना पड़ा परेशानियों का सामना

इससे पहले टीम इंडिया को बारबाडोस में आए बेरिल तूफान के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर में बिजली-पानी ठप हो गए थे. बिजली-पानी ठप होने के चलते होटल की सुविधाएं भी कम कर दी गईं थी. भारतीय खिलाड़ियों को लाइन लगकर पेपर प्लेट में खाने को मजबूर होना पड़ा था. शहर में कर्फ्यू जैसे हालात थे. किसी भी खिलाड़ी को होटल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. भारत ने 29 जून को खेले फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.

Advertisements