Vayam Bharat

नारायणपुर अबूझमाड़ एनकाउंटर में बिग अपडेट, इनामी नक्सली रुपेश और जगदीश ढेर

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में जब से विष्णुदेव साय की सरकार आई है. तब से बस्तर में नक्सल ऑपरेशन में तेजी देखी जा रही है. बस्तर में अब तक इस साल 157 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. 663 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

नारायणपुर में सोमवार को हुए नक्सल ऑपरेशन में फोर्स ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. इन नक्सलियों में से दो माओवादियों की पहचान हुई है. दोनों नक्सलियों के ऊपर कुल 41 लाख रुपये का इनाम था.

नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान: बस्तर का अबूझमाड़ कहे जाने वाले नारायणपुर में सोमवार को मारे गए तीन नक्सलियों में से दो की पहचान हुई है. दोनों नक्सलियों के वरिष्ठ कैडर है.

नारायणपुर पुलिस ने बताया कि इनके उपर कुल 41 लाख रुपये का इनाम था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी इस बात की पुष्टि की है. मारे गए नक्सलियों की पहचान रूपेश और जगदीश के रूप में हुई है. जबकि एक महिला नक्सली जो इस एनकाउंटर में मारी गई है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

मारे गए नक्सलियों में रूपेश नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था. उसके उपर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. रूपेश माओवादियों की कंपनी नंबर 10 का नेतृत्व कर रहा था.

और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में सक्रिय है. जबकि नक्सली जगदीश मध्य प्रदेश के बालाघाट का निवासी था. वह नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी का सदस्य था. जगदीश पर 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एनकाउंटर में ढेर हुई महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है.: सुंदरराज पी, आईजी बस्तर

Advertisements