छत्तीसगढ़ के रायपुर के VIP रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में ललित चंदेल की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि नीलकमल साहू की हालत स्थिर है.
हादसा उज़्बेकिस्तान की एक युवती द्वारा टाटा इंडिगो कार से टक्कर मारने के कारण हुआ था. पीड़ितों का इलाज लोधीपुरा चौक स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था. तेलीबांधा थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
युवती का वीडियो हुआ ता वायरल
घटना के बाद युवती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे की हालत में भारत सरकार के लोक अभियोजन भावेश आचार्य के साथ दिखाई दे रही थी. वीडियो में युवती को हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.
बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा!
इस मामले के बाद प्रदेश में विदेशी युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट संचालित करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग का डीलर और लोजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को हिरासत में लिया है. वहीं उज़्बेकिस्तान की युवती और वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड में कई बातों का खुलासा किया है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि, 30 जनवरी को लड़की उज़्बेकिस्तान से इंडिया आई और 31 को रायपुर पहुंची. इस मामले में सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया
है.