Vayam Bharat

RBSE Board result: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब जारी होगें परिणाम

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी समेत समक्ष परीक्षाओं के परिणाम इस महीने घोषित होंगे. वहीं बोर्ड का पहला परीक्षा परिणाम 20 मई को आने की संभावना है. बोर्ड प्रशासन परीक्षा परिणाम को तैयार करने में जुटा हुआ है.

Advertisement

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थियों के उच्च अध्ययन के लिए विभिन्न संस्थाओं में होने वाली प्रवेश प्रक्रियाओं को देखते हुए बोर्ड का प्रयास है कि सीनियर सेकेंडरी के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला सहित सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम भी 31 मई तक जारी कर दिया जाए. बोर्ड प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. अधिकांश तैयारी बोर्ड की ओर से पूरी हो चुकी है, जबकि कुछ की तैयारियां जोरों से चल रही है.

राजस्थान माध्यमिक बोर्ड में साल 2024 में कक्षा 10वीं, 12वीं राजस्थान बोर्ड में करीब 20 लाख छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी है.इन सभी छात्रों को अपने परीणाम का इंतजार है.

Advertisements