Vayam Bharat

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने वायरल डीप फेक वीडियो केस में दर्ज करवाया बयान, गिरफ्तार हो चुका है आरोपी

रश्मिका की फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज से पहले, नवंबर में सोशल मीडिया पर एक उनका ये वीडियो वायरल हुआ था. लोगों को वीडियो देखकर यकीन नहीं हो रहा था कि ये रश्मिका ही हैं. और यही बात सच भी निकली, ये वायरल वीडियो एक डीपफेक वीडियो था.

Advertisement

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक एक से एक बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. ‘नेशनल क्रश’ कही जाने वाली रश्मिका के फैन्स उन्हें इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2: द रूल’ में देखने का बड़ा इंतजार कर रहे हैं.

मगर उनके फैन्स को तब बड़ा शॉक लगा था जब रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस केस की जांच शुरू कर दी थी. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है.

डीपफेक वीडियो मामले में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपना बयान पुलिस को दर्ज करवा दिया है. जानकारी के अनुसार, डीपफेक वीडियो मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO टीम ने, मुंबई में रश्मिका का बयान दर्ज किया है.

21 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को अरेस्ट करने का दावा किया था. ई नवीन नाम के इस व्यक्ति की उम्र 23-24 साल बताई गई थी. जानकारी में सामने आया कि नवीन, रश्मिका मंदाना और साउथ के दो और सेलेब्रिटीज के सेलेब पेज चलाता था. वो रश्मिका के इस वीडियो के जरिए पैसा और फॉलोअर बढ़ाना चाहता था.

रश्मिका की फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज से पहले, 6 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर एक उनका ये वीडियो वायरल हुआ था. लोगों को वीडियो देखकर यकीन नहीं हो रहा था कि ये रश्मिका ही हैं. और यही बात सच भी निकली, ये वायरल वीडियो एक डीपफेक वीडियो था, जिसमें ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर जारा पटेल की बॉडी पर, रश्मिका का चेहरा सुपरइम्पोज करके यानी ऊपर से लगाकर, बनाया गया था.

इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद, नवंबर में पुलिस एक्शन में आ गई थी और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. DCW की शिकायत पर 10 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया और 500 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि उनकी टीम कई राज्यों में भी गई और तब जाकर ई नवीन को आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया गया.

Advertisements