Vayam Bharat

धान खरीदी को लेकर बड़ा अपडेट, मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज

रायपुरः धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में धान की फसल अब पकने के कगार पर है. दशहरा के बाद से फसल की कटाई शुरू हो जाएगी. सरकार ने भी धान खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी है. आज खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में धान खरीदी मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक है.

Advertisement

धान खरीदी मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक: इस बैठक में कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, श्यामबिहारी जायसवाल और टंकराम वर्मा शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में धान खरीदी, कस्टम मिलिंग पर चर्चा संभव है. नवंबर माह के पहले हफ्दते से सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर सकती है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर चर्चा: धान खरीदी मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक में धान खरीदी की समय सीमा, कस्टम मिलिंग नीति और धान खरीदी के बाद धान के उठाव के साथ ही परिवहन समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा संभव है.

2023-24 में कब शुरू हुई थी धान खरीदी ? : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत एक नवंबर 2023 से हुई थी. बीते साल धान खरीदी का लक्ष्य 130 लाख मीट्रिक टन रखा गया था. कुल 26.86 लाख किसानों ने धान तिहार को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें कुल पंजीकृत रकबा 33.22 लाख हेक्टेयर था. 2.59 लाख नए किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें तुंहर हाथ एप के जरिए भी टोकन जारी किए गए थे.

Advertisements