IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, BCCI के इस फैसले से नाराज फैंस, शुरू किया विरोध प्रदर्शन

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद शनिवार यानि 17 मई से IPL 2025 दोबारा शुरू हो रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टॉप की 7 टीमों का हर एक मैच करो या मरो वाला है. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है, लेकिन इसी बीच BCCI के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. कोलकाता के क्रिकेट फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक फैसले से काफी नाराज हैं. उन्होंने शुक्रवार (16 मई) को ईडन गार्डंस के बाहर प्रदर्शन किया.

Advertisement

फैंस ने क्यों किया प्रदर्शन

IPL 2025 का फाइनल पहले 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अब शनिवार (17 मई) से यह फिर से शुरू हो रहा है, लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि फाइनल मैच कोलकाता में नहीं होगा. इसको लेकर कोलकाता के क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं. उन्होंने 16 मई को ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

उनका कहना था कि इस सीजन का फाइनल जहां पहले तय था वहीं होना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने BCCI से अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है. प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अहमदाबाद में हो सकता है IPL 2025 का फाइनल

25 मई को होने वाला IPL 2025 का फाइनल अब 3 जून को खेला जाएगा. इसके अलावा खिताबी मुकाबला अब कोलकाता की जगह अहमदाबाद में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को इस सीजन का क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है. ये दोनों मैच 1 और 3 जून को खेले जाएंगे.

बता दें कि आपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते इस लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर होने पर 12 मई को BCCI ने IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी किया था. इसके मुताबिक अब फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक फाइनल कहां होगा, इसको लेकर अभी किसी जगह का फैसला नहीं हुआ है.

Advertisements