भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद शनिवार यानि 17 मई से IPL 2025 दोबारा शुरू हो रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टॉप की 7 टीमों का हर एक मैच करो या मरो वाला है. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है, लेकिन इसी बीच BCCI के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. कोलकाता के क्रिकेट फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक फैसले से काफी नाराज हैं. उन्होंने शुक्रवार (16 मई) को ईडन गार्डंस के बाहर प्रदर्शन किया.
फैंस ने क्यों किया प्रदर्शन
IPL 2025 का फाइनल पहले 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अब शनिवार (17 मई) से यह फिर से शुरू हो रहा है, लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि फाइनल मैच कोलकाता में नहीं होगा. इसको लेकर कोलकाता के क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं. उन्होंने 16 मई को ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
View this post on Instagram