Vayam Bharat

राजस्थान के बारां में बड़ा बवाल, ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल लोग और पुलिस आमने-सामने

राजस्थान के बारां जिले में ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा हो गया. यहां जुलूस में शामिल लोग और पुलिस आमने-सामने हो गए. दरअसल पुलिस ने जो रूट तय किया था, जुलूस में शामिल लोग उससे हटकर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से बवाल हो गया. पुलिस को शहर के प्रताप चौक पर माहौल संभालना मुश्किल हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने हालात काबू में कर लिए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जब पुलिसकर्मियों ने जुलूस में शामिल लोगों से तय रूट पर आगे बढ़ने की अपील की तो उनमें से कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. इसको लेकर जब पुलिस की ओर से कठोरता दिखाई गई तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई. बताया तो ये भी जा रहा है कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की.

फिलहाल ये धार्मिक जुलूस आगे निकाला जा रहा है. जो लोग पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई देंगे, उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही जा रही है. ये बवाल बात आगे न बढ़े, इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गई है. जिले के एसपी खुद काफिला लेकर मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

दो दिन पहले ही शाहपुरा में हुआ था पथराव

दो दिन पहले ही राजस्थान के शाहपुरा जिले में जलझूलनी एकादशी के मौके पर पीतांबर राय महाराज के (बेवाण) जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. पथराव में एक महिला समेत कई युवकों के चोट आई थीं. घटना के बाद जुलूस में शामिल लोगों में दूसरे पक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा धरने पर भी बैठ गए थे. इस घटना से जहाजपुर कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

 

Advertisements