चारधाम में चिकन-मटन की तस्करी पर बड़ा बवाल, केदारनाथ रोड पर पकड़े गए 4 नेपाली

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. इसी के साथ यहां चिकन मटन की तस्करी के मामले भी बढ़ गए हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ मार्ग पर अलग अलग समय और स्थान पर नेपाली मूल के चार लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 75 किलो चिकन व मटन बरामद किया है. पुलिस ने बरामद माल को मिट्टी में दबाकर नष्ट करने के साथ ही इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है.

Advertisement

एसपी रुद्रप्रयाग के मुताबिक जिले में धार्मिक यात्रा के दौरान अवांछित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में जिले की चौकी फाटा (थाना गुप्तकाशी) की टीम ने अलग अलग स्थानों से चार नेपाली युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके पास से करीब 75 किलो मटन व चिकन बरामद किया है. आरोपी छोटी छोटी थैलियों में भरकर कट्टे में पैककर ले जा रहे थे.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर गौरीकुंड में रहकर मजदूरी करते हैं. वह मांस का एक बड़ा हिस्सा इनके लिए ले जा रहे थे. वहीं बचा हुआ माल घोड़ा-खच्चर वालों, हॉकर्स या अन्य लोगों को दो गुने से भी अधिक कीमत पर बेचा जाना था. आरोपियों ने बताया कि मांस की यह खेप रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि इलाके में अलग अलग दुकानों से खरीद र ले जा जा रहे थे.

13 दिन में 150 किलो मांस बरामद

रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक बीते 13 दिनों से चल रहे इस अभियान में अब तक 150 किलो से अधिक मांस बरामद कर नष्ट कराया गया है. इसी प्रकार अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक इस बार पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाल के रहने वाले भीम बहादुर, विशाल बहादुर, दिलीप शाही और ज्ञानेन्द शाही के रूप में हुई है. यह सभी इन दिनों गौरीकुंड में रहकर मजदूरी करते थे

Advertisements