ग्वालियर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक नाबालिग कार चालक ने ऐसा हंगामा खड़ा कर दिया कि सड़क पर भगदड़ मच गई। बस स्टैंड तिराहा के पास ट्रैफिक चेक प्वाइंट पर जब सिपाही ने उसे रोका, तो उसने पहले कार रोकी, लेकिन तुरंत ही एक्सीलरेटर दबाकर गाड़ी दौड़ा दी। इसी दौरान ट्रैफिक सिपाही अतुल शर्मा कार के बोनट पर चढ़ गए और कई मीटर तक घसीटते रहे।
नाबालिग ने कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार में रेसकोर्स रोड की ओर भागा। इस दौरान स्कूटी चला रही महिला सरोज शर्मा सहित तीन और लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सिपाही अतुल शर्मा के पैर में चोट लगी है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि राहगीर इधर-उधर भागकर जान बचाते नजर आए।
घटना के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर भीड़ ने नाबालिग चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया और घायलों को अस्पताल भेजा। जांच में पता चला कि आरोपी चालक नाबालिग है और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए उसने यह खतरनाक कदम उठाया।
पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्वालियर में इस तरह के हिट एंड रन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में शराब के नशे में एक एसएएफ एएसआई ने भी बाइक सवार समेत पांच लोगों को टक्कर मार दी थी।
यह ताजा घटना न केवल पुलिस की सख्त चेकिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि शहर में बढ़ते लापरवाह ड्राइविंग के मामलों की गंभीरता भी दिखाती है।