डेमोक्रेसी की थीम पर तैयार हुआ बिग बॉस 19 का घर, देखें आलीशान हाउस की Inside फोटो-वीडियो

टीवी के सबसे फेमस और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से जोरदार वापसी को तैयार है. इसकी शुरुआत 24 अगस्त यानी रविवार से होने जा रही है. इस बार इस शो की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र रखी गई है. इसी थीम को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस हाउस को पूरी तरह से बनाया गया है. शो के शुरू होने से पहले आज तक की टीम ने बिग बॉस के घर का दौरा किया.

घर के अंदर बना असेंबली हॉल?
बिग बॉस 19 की थीम को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस के घर को तैयार किया गया है. घर के अंदर एक असेंबली हॉल बनाया गया है. जिसमें कंटेस्टेंट्स के लिए टेबल और कुर्सियां लगाई गई है. जो पूरी तरह संसद भवन की वाइब दे रही हैं. हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि इस असेंबली का स्पीकर कौन होगा? इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

किचन और कन्फेशन रूम में क्या खास?
लिविंग रूम और कन्फेशन रूम को बेहद ही कलरफुल बनाया गया है. यहां पर बड़ा एक बिग बॉस वाला टीवी पर लगाया गया है, जिसके जरिए सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स से बात करते हैं और उन्हें टास्क देते है. इसके पास ही खाने का डाइनिंग टेबल भी रखा गया है. साथ ही किचन बना है, जहां कंटेस्टेंट्स के खाने का इंतजाम होगा.

इस बार नहीं मिलेगा सिंगल बेड?
गौरतलब है कि हर सीजन में कंटेस्टेंट्स सिंगल बेड लेने की हमेशा कोशिश करते हुए नजर आते थे. लेकिन इस बार उनके लिए बुरी खबर है. क्योंकि घर में इस बार डबल और ट्रिपल शेयरिंग बेड दिए गए हैं. यानी अब कंटेस्टेंट्स खुद को स्पेस नहीं दे पाएंगे. उन्हें बेड किसी भी हालत में शेयर करना ही होगा. वहीं रूम के साथ दो अटैच वॉशरूम भी बनाए गए हैं.

स्विमिंग पूल के पास बनाया गया जिम
वहीं कंटेस्टेंट्स के रिफ्रेशमेंट और फिटनेस को ध्याम में रखते हुए बिग बॉस में स्विमिंग पूल और जिम का बंदोबस्त भी किया गया है. एक तरफ जहां कंटेस्टेंट्स जिम में वर्क आउट कर पसीना बहाएंगे तो दूसरी तरफ स्विमिंग पूल उन्हें रिलैक्स करने में मदद करेगा.

पूरे घर में लगाए गए कैमरे
बिग बॉस 19 के इस आलीशान घर के हर कोने पर बड़े सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जो कंटेस्टेंट्स पर 24 घंटे नजर रखेंगे. यानी ‘डेमोक्रेसी’ की थीम के मुताबिक कंटेस्टेंट्स के हर मूवमेंट को रिकॉर्ड किया जाएगा. इसी के साथ घर में हाई क्लास लाइटिंग सिस्टम भी लगा है, जो सेट को काफी सुंदर बना रहा है.

Advertisements
Advertisement