टेलीविजन की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दू रोजिक को दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. उनपर चोरी का इल्जाम लगाया गया है. हालांकि अब्दू पर किस चीज की चोरी का इल्जाम लगा है, ये अभी तक पता नहीं चला है.
दुबई पुलिस की हिरासत में अब्दू रोजिक, लगा चोरी का इल्जाम
अब्दू शनिवार की शाम करीब 5 बजे मोंटेनेग्रो शहर से दुबई लौट रहे थे. तभी उन्हें वहां की पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया. अब्दू की मैनेजिंग कंपनी ने दुबई के न्यूज पोर्टल ‘खलीज टाइम्स’ को इसकी जानकारी दी और उनकी हिरासत की खबर को कंफर्म किया. हालांकि उन्होंने अपनी बातों में अब्दू पर लगे आरोप का जिक्र नहीं किया है. उनका कहना है, ‘अभी हम सिर्फ इतना बता सकते हैं कि अब्दू को पुलिस ने चोरी के आरोप में अपनी हिरासत में लिया है.’
अब्दू रोजिक ताजिकिस्तान में पैदा हुए थे. वो अभी 21 साल के हैं, मगर अपनी पुरानी बचपन की बीमारी के चलते वो कद-काठी में छोटे हैं. उनकी हाइट बचपन से ही नहीं बढ़ी है. अब्दू जब बहुत छोटी उम्र के थे, तभी से उन्होंने अपने घर को संभालने की जिम्मेदारी उठाई थी. वो सड़कों पर गाना गाया करते थे. फिर सोशल मीडिया पर अपने एक ‘बुर्गिर’ वीडियो से हर तरफ वायरल हो गए. अब्दू दुबई में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वो दुनिया के कई बड़े सितारों से भी मिल चुके हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनका काफी गहरा नाता रहा है. वो उनके साथ कई बार नजर आ चुके हैं.
इंडियन टेलीविजन से मिली पहचान
अब्दू को इंडियन टेलीविजन के शोज से लाइमलाइट मिली. अब्दू साल 2022 में पहली बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में आए थे, जहां उन्होंने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीता था. अब्दू ने सलमान खान पर गाना छोटा भाईजान भी बनाया जिससे सुपरस्टार भी काफी इंप्रेस हुए थे. इसके बाद वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 में भी नजर आए. अब्दू ने हमेशा अपनी जिंदादिली से फैंस को इंप्रेस किया है. इंस्टाग्राम पर उनके फनी वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं.