बिग बॉस फेम करिश्मा कोटक को मिला लाइव प्रपोजल: WCL के मालिक ने किया ‘इकरार’, रातोंरात वायरल हुईं एक्ट्रेस

बिग बॉस 6 में दिखीं करिश्मा कोटक लाइमलाइट में बनी हुई हैं. जबसे उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान प्रपोज किया है, एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस वाकये ने फैंस और व्यूअर्स को हैरान कर दिया है. ऐसा कुछ होगा किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

हर्षित अपने प्रपोजल को लेकर कितना सीरियस थे, ये तो नहीं मालूम, लेकिन करिश्मा को लोग गूगल करने लगे हैं. वो रातोंरात मानो वायरल हो गई हैं. इतनी लाइमलाइट और गूगल सर्च उन्हें लेकर शायद ही इससे पहले कभी हुए होंगे. करिश्मा के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं.

कौन हैं करिश्मा?

करिश्मा का जन्म लंदन में हुआ था. उन्होंने एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग में बैचलर्स किया है. शुरूआत में वो टीचर बनना चाहती थीं. महज 16 की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. कम उम्र में उन्होंने फैशन की दुनिया में अपना नाम बनाया. वो कई नेशनल और इंटरनेशनल मैगजीन के कवर की शान बनी हैं. कई ब्रैंड्स संग शूट किया. टीवी शोज में बतौर प्रेजेंटेर काम किया.

2005 में करिश्मा मुंबई शिफ्ट हुईं. किंगफिशर कैलेंडर के लिए शूट किया. सेलेब्स संग कई कमर्शियल्स में दिखीं. फिर म्यूजिक वीडियो में दिखने लगीं. करिश्मा ने फिल्म कप्तान से पंजाबी सिनेमा में डेब्यू किया. फिर मूवी फ्रीकी अली में दिखीं. उन्होंने साउथ की मूवीज में भी काम किया. बिग बॉस 6 और झलक दिखला जा 11 में पार्टिसिपेट किया. लेकिन एक्टिंग करियर में करिश्मा को खास पहचान नहीं मिली. वो एक्ट्रेस होने के साथ स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी हैं. 2024 में करिश्मा ब्रिटिश-इंडियन इंग्लिश फिल्म IRaH में दिखी थीं.

क्या हुआ था?

2 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में WCL का फाइनल मैच था. साउथ अफ्रीका चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होना था. जिसे साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने जीता. उन्हें 9 विकेट से जीत मिली. मैच खत्म होने के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें प्रेजेंटेर करिश्मा, हर्षित का जीत पर रिएक्शन ले रही हैं. उनसे पूछा वो कैसे इस जश्न को मनाएंगे.

जवाब में हर्षित बोले- शायद ये सब खत्म होने के बाद तुम्हें प्रपोज करूंगा. एक बार को करिश्मा भी ये बात सुनकर चौंकीं. उनके चेहरे पर हल्की सी स्माइल थी. लेकिन उन्होंने अपनी एंकरिंग जारी रखी. तबसे करिश्मा को लोग नोटिस करने लगे हैं

Advertisements