Bigg Boss OTT 3: सलमान खान का कटा पत्ता, अनिल कपूर होस्ट करेंगे बिग बॉस का नया सीजन

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस मराठी’ के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 को भी नया होस्ट मिल गया है. इस बार सलमान खान नहीं बल्कि ‘झकास’ अनिल कपूर ‘बिग बॉस ओटीटी’ का नया सीजन होस्ट करने वाले हैं. अपने बिजी फिल्म शेड्यूल के चलते सलमान सिर्फ टीवी पर आने वाले बिग बॉस को होस्ट करने में उत्सुक हैं. और यही वजह है कि कुछ समय पहले उन्होंने संजय दत्त और अनिल कपूर के नाम का सुझाव जियो सिनेमा के सामने रखा था. अब अनिल कपूर ने इस शो में शामिल होने के लिए हां कर दी है. जल्द वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 का प्रोमो शूट करने वाले हैं.

अनिल कपूर ने इससे पहले कलर्स टीवी के लिए ’24’ सीरीज बनाई थी. इस सीरीज में उन्होंने जय सिंह राठोड का किरदार निभाया था. सलमान खान के बिग बॉस में भी कई बार मेहमान बनकर उन्होंने शिरकत की थी. लेकिन बतौर होस्ट ये अनिल कपूर का पहला रियलिटी शो होगा. जल्द कलर्स टीवी की तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी. लेकिन फिलहाल उन्होंने एक वीडियो क्लिप के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के बारे में एक दिलचस्प अपडेट फैन्स के साथ शेयर की है.

इस बार खर्च करने होंगे पैसे

जियो सिनेमा के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किए हुए टीज़र के कैप्शन में लिखा गया है कि बिग बॉस का नया सीजन देखकर आप सब कुछ भूल जाएंगे. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि वो झगड़े आप भूल जाओगे, वो लव स्टोरी आप भूल जाओगे, वो वायरल पल आप भूल जाओगे, बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन देखकर आप बाकी सब कुछ भूल जाओगे. क्योंकि ये सीजन होगा खास, एकदम झकास. अनिल कपूर का बिग बॉस ओटीटी जून से शुरू होने जा रहा है. लेकिन इस बार ये शो देखने के लिए फैन्स को जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

Advertisements
Advertisement