Left Banner
Right Banner

कांसाबेल में बिहान मार्ट का किया गया शुभारंभ, मार्ट के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा जशपुरिहा उत्पाद

कलेक्टर रोहित व्यास के दिशा-निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार मार्गदर्शन में विगत दिवस 27 मार्च को कांसाबेल विकासखण्ड में छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा संचालित तुर्केश्वर महादेव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा बिहान मार्ट का शुभारंभ किया गया.

बिहान मार्ट का उद्देश्य जिले अंतर्गत समूह के द्वारा बनाये गए उत्पाद को इस मार्ट के माध्यम से लोगो तक देशी जशपुरिहा उत्पाद को पहुंचना और समूह को अपना उत्पाद बेचने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है. इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री मिथलेश कुमार पैंकरा एवं एनआरएलएम के परियोजना प्रबंधक कमलेश कुमार श्रीवास और बिहान समूह के सदस्य उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन स्व सहायता समूह को मजबूत करने आत्मनिर्भर बनाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है. विभिन्न रोजगार मूलक प्रशिक्षण देकर उनके लिए आजीविका के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement