Left Banner
Right Banner

Bihar: अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी 

औरंगाबाद: बाइक सवार अपराधियों ने युवक को पीछे से पीठ में दिनदहाड़े गोली मार दी जिसमें दो गोली पेट के आरपार हो गई. मामला ओबरा थानाक्षेत्र के सदीपुर गांव के पास की है। गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही गोड़तारा गांव के रहने वाले 35 साल के प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से दूध बेचने जा रहा था. इसी क्रम में उस जगह पीछा कर रहे अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया.

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. वहां भी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन बेहतर इलाज के लिए अन्य जगह ले गए. इसके पूर्व सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने घर से दूध बेचने के लिए निकला था.  कुछ दूर पहले से ही बाइक सवार तीन लोग उसका पीछा कर रहे थे. जैसे ही सदीपुर गांव के पास पहुंचा, बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोली उसके पीठ में लगी, जख्मी युवक ने थाना क्षेत्र के ही गंगा बिगहा के एक युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.

हालांकि इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. हालांकि, कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों के बीच हुई विवाद को घटना का कारण बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पैसों का लेनदेन को लेकर दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Advertisements
Advertisement