पटना : बिहार के किसानों के लिए शनिवार का दिन खुशखबरी लेकर आया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त के तहत राज्य के 74 लाख किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी. यह ट्रांजैक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सुबह 11 बजे के बाद शुरू किया जाएगा.जैसे ही प्रधानमंत्री इस किस्त को जारी करेंगे, लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में राशि स्वतः ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. यह कदम विशेष रूप से आगामी चुनावों से पहले किसानों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है.
बिहार की राजधानी पटना में इस अवसर पर राज्य स्तरीय किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम बापू सभागार में होगा, जहां लगभग 5000 किसान हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे.इस समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी और कृषक मित्र भी कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इस पहल से न केवल किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उन्हें अपनी खेती-किसानी के लिए योजनाओं की जानकारी और तकनीकी सहयोग भी प्राप्त होगा.