बिहपुर (भागलपुर): मणिपुर से तस्करी कर लाया जा रहा लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का ब्राउन शुगर बिहपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध-आसाम एक्सप्रेस से दो महिलाएं और एक पुरुष बिहपुर स्टेशन पर उतरकर महिंद्रा XUV 300 (BR10 AC 9025) वाहन से नवगछिया की ओर ब्राउन शुगर लेकर जाएंगे.
सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी गई और उनके निर्देश पर एक टीम का गठन कर बिजली सब ग्रिड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक तेज रफ्तार से भागने लगा। हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया. चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया.वाहन में मौजूद मणिपुर की दो महिलाओं की तलाशी लेने पर 2098.41 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. मंगला गुरंग उर्फ मंगला राय** के पास से 1056.64 ग्राम और संजना थापा के पास से 1047.77 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. बरामद ड्रग्स की बाजार कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है.
पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उन्हें ब्राउन शुगर पहुंचाने के बदले मोटी रकम दी जाती थी.उनकी निशानदेही पर खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर निवासी गौतम राय. जो घुटन मंडल का बेटा है, को गिरफ्तार किया गया. महिलाओं ने यह भी खुलासा किया कि वे नवगछिया के मांगन कुमार को भी ब्राउन शुगर सप्लाई करती थीं.
फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.इस कार्रवाई में ब्राउन शुगर के साथ तीन मोबाइल फोन और चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है.