Left Banner
Right Banner

बिहार: मुजफ्फरपुर में एक्साइड बैट्री एजेंसी से ₹50,000 की नकदी चोरी, सीसीटीवी में पूर्व कर्मचारी कैद

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मरीपुर स्थित एक्साइड बैट्री एजेंसी में ₹50,000 की नकदी चोरी का मामला सामने आया है.यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें पूर्व कर्मचारी रोहित को चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है.दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि रोहित पहले उनकी दुकान में काम करता था, लेकिन चोरी की गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण दिसंबर महीने में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था.इसके बावजूद वह दुकान के बगल में अपने मोटरसाइकिल गैरेज में काम करने आता था.

घटना के दिन राहुल किसी परिचित के घर गए हुए थे और इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक गाड़ी मरम्मत का काम चलता रहा. इसी दौरान रोहित ने मौका पाकर काउंटर की चाबी से ₹50,000 नकद चुरा लिए और मौके से फरार हो गया. राहुल ने बताया कि रोहित मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके का रहने वाला है और पहले भी ऐसी हरकतों के कारण उसकी नौकरी चली गई थी.

इस घटना के बाद राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है. हालांकि, काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.उन्होंने आश्वस्त किया कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, मामले में शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही, व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग उठ रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement