पटना: पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत सिगोरी थाना क्षेत्र के जरखा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. खेलते समय गांव के पास स्थित पोखर में डूबने से उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र बिंद के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है.
परिजनों के अनुसार, संदीप सुबह घर से खेलने निकला था.गांव के समीप स्थित पोखर में बारिश के कारण पानी भरा हुआ था. खेलते समय वह अचानक फिसलकर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन बच्चे को तुरंत बाहर निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही सिगोरी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव पोखर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है.एक मासूम की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि बच्चों को अकेले पानी भरे स्थानों पर न जाने दें, खासकर बरसात के दिनों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें.