जमुई : शनिवार शाम बिहार के जमुई जिले में एक दर्दनाक हादसे में 10 साल के बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई.मृतक की पहचान अंकुश कुमार के रूप में हुई है, जो हरला पंचायत के पनौट गांव निवासी सुरेंद्र यादव का बेटा था.परिजनों के अनुसार, अंकुश घर के पास नहर के किनारे खेल रहा था.पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नहर का जलस्तर काफी बढ़ गया था और उसका किनारा फिसलन भरा हो गया था. खेलते समय अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे तेज बहाव वाली नहर में गिर गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह खुद को बचा नहीं पाया और देखते ही देखते डूब गया.
परिजन उसे तुरंत पास के एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल, जमुई रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत और बिगड़ गई और देर शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे.उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत नहर में डूबने से हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारे सुरक्षा व्यवस्था की जाए और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. फिलहाल पूरे गांव में मातम का माहौल है.