औरंगाबाद: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली नहर के समीप एक निजी विद्यालय से पढ़ाई कर घर जाते समय संदिग्ध अवस्था में एक 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. मृत छात्रा की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बतवां गांव निवासी विजय यादव की पुत्री निधि कुमारी के रूप में हुई है. वह भरथौली गांव स्थित एक निजी विद्यालय के तृतीय वर्ग की छात्रा थी. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर निधि अपने विद्यालय से पढ़ाई कर पैदल घर लौट रही थी.
इसी दौरान वह अचेत होकर सड़क किनारे गिर पड़ी. काफी देर तक वह सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ी रही, लेकिन रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उस पर ध्यान नहीं दिया. काफी देर बाद जब कुछ लोगों की नजर सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े निधि पर पड़ी तो उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.
हालांकि निधि की मौत कैसे हुई है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. वैसे निधि के आंख पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. परिजनों का कहना है कि निधि अपने घर से विद्यालय गई थी. वापस लौटने के दौरान भरथौली नहर के समीप गिरकर अचेत अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली. जब सदर अस्पताल पहुंचा तो उसे मृत पाया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक निधि काफी देर तक अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ी रही. वैसे वह इलाका काफी शोरगुल वाला इलाका है. सैकड़ो वाहन व लोग उस रास्ते से आवागमन करते है. जिस समय निधि सड़क पर अचेत होकर गिरी थी. अगर इस समय वहां पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
वैसे परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही निधि के शव को लेकर घर चले गए. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव एवं रिश्तेदारों के बीच मातम पसरा हुआ है.