सुपौल: जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 110 बोरी अवैध यूरिया जब्त किया है. यह यूरिया पिकअप वाहन (बी.आर 06 जे.बी 9660) में लदी थी, जिसे नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी के लिए भेजा जाना था. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक खाद तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि इस अवैध यूरिया को स्थानीय तस्करों के सिंडिकेट ने मंगवाया था और इसे नेपाल पहुंचाया जाना था. पुलिस द्वारा जब्ती की सूचना मिलने पर छातापुर के बीएओ सुधाकर पांडे, उर्वरक निरीक्षक सह कृषि समन्वयक चित्तरंजन कुमार, किसान सलाहकार बलराम दास और दीप नारायण मंडल भी थाने पहुंचे और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की.
गिरफ्तार खाद तस्कर की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के कुशहर निवासी मो. इस्तियाक के रूप में हुई है. वहीं, फरार वाहन चालक दरभंगा जिले के गुजरोली थाना क्षेत्र के हयाघाट बहरी निवासी हरि यादव (पुत्र राम भरोस यादव) बताया जा रहा है. पुलिस ने उर्वरक निरीक्षक चित्तरंजन कुमार के आवेदन पर गिरफ्तार तस्कर और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जब्त यूरिया को कानूनी प्रक्रिया के तहत भीमपुर के अनुज्ञप्तिधारी खाद विक्रेता बाबा ट्रेडर्स खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर अजय मेहता को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बीएओ सुधाकर पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है, जिससे तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
वहीं, फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयासरत है. इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि सीमावर्ती इलाकों में यूरिया तस्करी का यह बड़ा मामला माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अवैध उर्वरक तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.