सुपौल: बिहार के शिक्षा विभाग ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1120 शिक्षकों से एक साथ स्पष्टीकरण मांगा है. यह कदम तब उठाया गया जब 20 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए.
जानकारी के अनुसार, सभी 1120 शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज नही थी. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षकों को 24 घंटे के भीतर साक्ष्य सहित जवाब देने का निर्देश दिया है.
स्थापना डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी ने बताया, 20 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा की गई थी. जांच में कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते सभी से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभाग उचित कार्रवाई करेगा.
इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. कई शिक्षक इस जांच को लेकर चिंतित हैं, जबकि कुछ का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी भी इसकी वजह हो सकती है. हालांकि, शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.अब सभी की नजरें शिक्षकों के जवाब और विभाग के अगले कदम पर टिकी हैं.