बिहार: मधेपुरा में रंगदारी को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, 13 वर्षीय बच्ची की मौत

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अपराधियों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. उदाकिशुनगंज-भटगामा मुख्य मार्ग (SH-58) पर सहनी चौक के पास स्थित हिंदुस्तान मार्बल टाइल्स की दुकान पर दो बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. निशाना दुकान संचालक निरंजन साह थे, लेकिन गोलियां उनकी 13 वर्षीय बेटी पार्वती कुमारी को लग गईं. गंभीर रूप से घायल पार्वती को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मृतका के भाई सचिन कुमार ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी मोटर खरीदने के बहाने दुकान पर आए. इसी दौरान उन्होंने निरंजन साह पर गोली चलाई. पिता किसी तरह छिप गए, लेकिन पास खड़ी पार्वती को दो गोलियां लगीं—एक सिर में और दूसरी पैर में. परिजनों का आरोप है कि घटना से दो दिन पहले ही परिवार से 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी.

घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. स्थानीय नेताओं ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस प्रशासन ने त्वरित छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. पुरैनी, आलमनगर और उदाकिशुनगंज थानों की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. उदाकिशुनगंज SDPO अविनाश कुमार ने कहा कि संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस निर्मम वारदात ने न केवल मृतका के परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को दहला दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी, इलाके में भय का माहौल खत्म नहीं होगा।.

Advertisements
Advertisement