Bihar: जन्मदिन मनाने पैतृक गांव आया 14 वर्षीय सचिन, बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

भागलपुर : भागलपुर जिले के बाखरपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. बाढ़ के पानी में डूबने से 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई.मृतक की पहचान सचिन कुमार (14) पुत्र अजय कुमार शाह के रूप में हुई है। अजय कुमार शाह दुमका में सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात हैं.जानकारी के अनुसार बुधवार को सचिन का जन्मदिन था.इस मौके पर वह अपने पिता, मां और अन्य परिजनों के साथ पैतृक गांव बाबूपुर आया हुआ था.शाम को परिवार और रिश्तेदारों ने मिलकर खुशी-खुशी उसका जन्मदिन मनाया और सभी ने मिलकर पार्टी भी की। लेकिन, अगले ही दिन यह खुशी मातम में बदल गई.

गुरुवार सुबह सचिन गांव के ही दो दोस्तों के साथ पास में जमा बाढ़ के पानी में नहाने गया। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया.पानी का बहाव और गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह डूबने लगा और बाहर नहीं निकल पाया. उसके दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया.

सूचना पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे की तलाश के बाद सचिन के शव को पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई.स्थानीय भाजपा नेता मो. गुलजार, मो. मुराद, अजय राय, ब्रह्मदेव यादव, नवीन साह और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए.गांव के लोग कह रहे हैं कि सचिन पढ़ाई में अच्छा था और परिवार का लाडला बेटा था.अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका **English headline** भी बना दूँ?

Advertisements
Advertisement