बिहार: समस्तीपुर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी IPL में धमाल मचाने के बाद लौटे घर, अपने कोच से की मुलाकात

बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के उभरते सुपरस्टार, ने पटना पहुंचते ही अपने कोच मनीष ओझा से मुलाकात की. मनीष ओझा, जो छपरा जिले के मसरख के रहने वाले हैं, वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मनीष ओझा ने अपने करियर में महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और प्रज्ञान ओझा जैसे दिग्गजों के साथ क्रिकेट खेला है और धोनी पर बनी फिल्म “एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” में भी नजर आए थे.

Advertisement

वैभव, जो मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, ने बुधवार देर रात पटना पहुंचने के बाद अपने गुरु मनीष ओझा के भूतनाथ रोड स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की. वैभव की इस उपलब्धि में उनके कोच मनीष ओझा का मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत का बड़ा योगदान है. वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा और टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

मनीष ओझा ने वैभव की प्रतिभा को 8.5 साल की उम्र में ही पहचान लिया था, जब वह समस्तीपुर से पटना ट्रेनिंग के लिए आते थे. ओझा ने वैभव को हर दिन 400-600 गेंदों का सामना करवाकर उनकी बल्लेबाजी को निखारा. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने भी अपने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए जमीन बेचकर और कर्ज लेकर हर संभव समर्थन दिया.

यह मुलाकात वैभव के लिए एक भावनात्मक पल था, क्योंकि वह अपने गुरु के मार्गदर्शन को अपनी सफलता का आधार मानते हैं. मनीष ओझा का मानना है कि वैभव अगले एक-दो साल में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Advertisements