Bihar: बाढ़ में प्रेम प्रसंग को लेकर 16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की पहचान, जल्द गिरफ्तारी के दावे

पटना: बिहार के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत के लालाबागी गांव में रविवार को एक 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है। वह अपने निर्माणाधीन घर में सोया हुआ था, जबकि उसकी मां और बहन पास के करकट वाले घर में थीं। सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे, तो उसका खून से सना शव बिस्तर पर मिला. उसकी कनपटी में गोली मारने का निशान था.

राज कुमार के पिता की मौत करीब 10 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. इसके बाद सरकार से मिले मुआवजे से वह घर बनवा रहा था, लेकिन पिछले साल चोरी की घटना के बाद से निर्माण रुक गया था.मृतक की मां ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया. उन्होंने कहा कि दो महीने पहले लड़की के परिजनों ने दावा किया था कि प्रेमी युगल भाग गया है, लेकिन उनका बेटा घर पर ही था। उस समय समाज में बदनामी के डर से उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई। उन्होंने कहा कि लड़की अक्सर उनके बेटे से मिलने आती थी और दोनों की तस्वीरें भी थीं.अगर दोनों शादी करते तो वे खुशी-खुशी लड़की को स्वीकार कर लेतीं.

घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की के भाई को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उसी ने गोली मारकर हत्या की है.आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत की विस्तृत जानकारी सामने आएगी। घटना में सहयोग करने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement