भागलपुर : भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से एक घटना सामने आई है, मुंगेर जिले के नया रामनगर के समीप हुए सड़क हादसे में 17 वर्षीय इंटर का छात्र दिव्यांशु की मौत हो गई .जानकारी के अनुसार, दिव्यांशु तीन सितंबर की रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे .
इसी दौरान एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी .हादसे में गंभीर रूप से घायल दिव्यांशु को 112 की टीम ने तत्काल सदर अस्पताल, मुंगेर पहुंचाया .हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। दिव्यांशु मुंगेर के जानकी नगर का रहने वाला था. उनके पिता लक्ष्मण मंडल का निधन कुछ वर्ष पूर्व ही हो चुका है.
मृतक के जीजा ने मायागंज अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “अगर समय पर इलाज और दवा दी जाती तो दिव्यांशु की जान बच सकती थी. यहां डॉक्टर और नर्सों ने लापरवाही बरती.” इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हालत है.