Left Banner
Right Banner

बिहार: सतगामा मोहल्ला में 18 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने फोरेंसिक जांच के दिए आदेश

जमुई : शहर के टाउन थाना क्षेत्र स्थित सतगामा मोहल्ले में 18 वर्षीय युवक रोशन कुमार (उपेंद्र रजक के पुत्र) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मौके पर मृतके के गले पर रस्सी के फंदे के स्पष्ट निशान पाए जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर गला दबाकर की गई हत्या का मामला मानते हुए जांच तेज कर दी है. टाउन थाना के अवर निरीक्षक उदय कुमार ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदार अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, “घटना स्थल से नमूने और आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर फोरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक निष्कर्ष के आधार पर ही मौत का वास्तविक कारण व संभावित आरोप तय किए जाएंगे.”

जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक नशे का आदी था और रविवार रात वह कुछ साथियों के साथ दिखाई दिया था. “हम उन दोस्तों की तलाश कर रहे हैं जिन्हें संदिग्ध रात के वक़्त रोशन के साथ देखा गया था. उन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जाएगी,” उन्होंने कहा। एसपी ने बताया कि SDPO, टाउन थाना अध्यक्ष और FSL टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं तथा सीसीटीवी फुटेज तथा पड़ोसियों के बयान भी लिए जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि रोशन कुछ समय से समस्या में था और अक्सर मोहल्ले में युवा साथियों के साथ देखा जाता था. परिजन और मोहल्लेवासी घटना की वजह जानने के लिए बेचैन हैं. मृतक के परिवार को पुलिस ने आवश्यक सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी, मोबाइल वीडियो या सीसीटीवी फुटेज हो तो तत्काल नजदीकी थाने या डायल-112 पर जानकारी दें. पुलिस ने कहा कि कठोर व विधिसम्मत कार्रवाई कर अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

मामले की गहनता व संवेदनशीलता को देखते हुए थाने पर अलर्ट जारी है और पूरे प्रकरण के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ठोस कानूनी धाराओं के तहत आगे की कार्यवाही सार्वजनिक की जाएगी.

Advertisements
Advertisement