बेगूसराय : बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में देर रात लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप से लगभग ढाई लाख रुपये का माल चोरी हो गया. चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया. शटर टूटने की आवाज सुनकर रानी चौक पर गश्त कर रहे चौकीदार उमा शंकर पासवान वहां पहुंचे, लेकिन बदमाशों ने उनका हाथ-पैर बांधकर पिटाई की और सोने-चांदी के जेवरात व नकद लेकर फरार हो गए.
दुकान के मालिक तेघड़ा निवासी शंभू साह ने बताया कि उनकी दुकान चंद्रभूषण ठाकुर मार्केट में है. उन्होंने गुरुवार शाम 6:30 बजे दुकान बंद की थी. रात करीब 2:30 बजे मकान मालिक राजा ठाकुर ने फोन करके दुकान के शटर टूटे होने की जानकारी दी.
चोरों ने लोहे की तिजोरी तोड़कर लगभग डेढ़ किलो चांदी के पायल, 10 ग्राम सोना और 15 हजार रुपये नकद चुरा लिए. अन्य सामान दुकान में बिखरा पड़ा था. शंभू साह ने बताया कि वे ढाई साल से दुकान चला रहे हैं और अब तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी.एसपी मनीष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.