बिहार के सीवान जिला में दो लोगों की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई है. दोनों का शव एक घर के पहले तल्ले पर मिला है. आरोप है कि दोनों हथियार लेकर घर में घुस गए और पैसों की डिमांड करने लगे. जिसके बाद लोगों ने दोनों पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया.
घटना सिवान जिला मुख्यालय के सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोहल्ले का है. डबल मर्डर से इलाके में सनसनी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सराय थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, नगर थाना अध्यक्ष राजू कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र के क्लामुद्दीन बेटे मोहम्मद सैयद अली और सराय थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा निवासी निजामुद्दीन बेटे फकीरा के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि सैयद अली अपने ननिहाल में रहता था.
शोर मचाने पर बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पीटा
लोगों ने बताया कि मखदूम सराय लहेरा टोली में अनवर अली के घर सैयद और फकीरा घुसे थे. दोनों लूटपाट के इरादे से पिस्टल के साथ आए थे. जिसके बाद दोनों घर में मौजूद लोगों को डरा धमका कर पैसा मांगने लगे. जिसके बाद घर में मौजूद महिलाओं ने डर के कारण शोर मचाने लगी, जिससे मोहल्ले के लोग वहां इकट्ठा हो गए. आरोपियों ने लोगों को घर से बाहर जाने के लिए धमकाया, जिससे गुस्साए लोगों ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं इस मामले में घटनास्थल को संरक्षित कर एफएसएल टीम से जांच कराई जा रही है.