औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के मुंशी बिगहा में करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदू मृतक के घर पहुंचकर बताया कि मुंशी बिगहा निवासी गणेश भुइया के 22 वर्गीय पुत्र आशिक भुईयां सोमवार की शाम घर से बाहर शौच करने गया था. तभी घर के बाहर ट्रांसफार्मर के पास हाई टेंशन तार नीचे की ओर लटक रहा था जिसके चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया.किसी तरह ग्रामीणों ने उसे मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र लेकर गए लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.सदर अस्पताल जाने के क्रम में रस्ते में ही दम तोड़ दिया.
सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने नब्ज टटोंलते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक घर का कमाने वाले एक मात्र था.उसके जाने से घर के लोग अब लाचार हो गए.
शंकर यादवेंदु ने मंगलवार को सुबह में विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की राशि खर्च होने के बावजूद भी तार पॉल की स्थित बद से बदतर है.इसे अभिलंब ठीक कार्य जाए और मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दी जाए ताकि परिवार का भरण पोषण सही से हो सके.