भागलपुर : कोसी नदी के उपधारा में भैंस को पार कराते समय नगरपारा निवासी 70 वर्षीय रामजी सिंह की डूबने से मौत हो गई.यह हृदयविदारक हादसा तब हुआ जब रामजी सिंह अपने गाँव के सामने स्थित कोसी के उपधारा को पार कर रहे थे.वह भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही भैंस गहरे पानी में गई, उसकी पूंछ रामजी सिंह के हाथ से छूट गई और वह तेज बहाव में बहने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामजी सिंह ने डूबते समय खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोसी के तेज बहाव के कारण वह तैर नहीं सके.सबसे मार्मिक दृश्य तब देखने को मिला जब मौके पर मौजूद मवेशी पलक, जो वर्षों से रामजी सिंह के साथ था, अपने मालिक को डूबता देख पानी में कूद पड़ा.उसने भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कर रामजी सिंह को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना की खबर मिलते ही बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र मौके पर पहुंचे.उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग की.इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.ग्रामीणों ने बताया कि रामजी सिंह बेहद सरल और पशुप्रेमी व्यक्ति थे.