बिहार के आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया. शहर के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट कर अपराधी फरार हो गए. 8-10 की संख्या में आए बदमाशों ने 30 मिनट तक तांडव मचाया और शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरा-छपरा मुख्यमार्ग पर बबुरा के पास अपराधी और पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाश जख्मी हुए हैं.
CCTV में कैद हुई वारदात
शोरूम में लगे CCTV कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश दो-दो के ग्रुप में शोरूम में घुसे और अंदर जाते ही हथियार निकालकर सभी को धमकाया। उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया और शोरूम में रखे सोने, चांदी और हीरे के गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए।
पुलिस को 30 बार फोन किया, फिर भी नहीं आई मदद
तनिष्क शोरूम की सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि लूट की आशंका होते ही उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए। सिमरन के मुताबिक, उन्होंने 25-30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
A group of robbers were caught on camera holding the staff and customers at gunpoint and robbing jewellery worth Rs 25 crores from a #Tanishq showroom in #Bihar's #Arrah. The robbers were later involved in an encounter with the police, which left two criminals injured.
The… pic.twitter.com/oZHWjdT0Zf
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 10, 2025
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
लूट के बाद भोजपुर एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी मिस्टर राज ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। लेकिन शोरूम से महज 600 मीटर दूर स्थित नगर थाना की पुलिस लूट के दौरान मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
तनिष्क शोरूम के मैनेजर ने क्या कहा?
स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय के अनुसार, करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट हुई है, जबकि कैश का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने स्टाफ के मोबाइल भी छीन लिए और उन्हें एक जगह बंधक बनाकर लूटपाट करते रहे।
पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
एसपी ने माना कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। एसआईटी टीम अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।